पपीते की खेती के लिए हल्की से मध्यम भार वाली भूमि योग्य होती है। इसके अलावा मध्यम काली ज़मीन भी पपीता की फसल के लिए सही मानी जाती है। पपीता की जड़ें मिट्टी में 45 सेंटीमीटर गहरी हो जाती है। जहाँ पपीते के पौधे लगे हों वहां पर मिट्टी, पानी सोखने वाली होनी चाहिये । जमीन का स्तर 6.5 से 7.2 सामु (ph) फसल के लिए चुन सकते हैं।
कीचड़ वाली मिट्टी और पहाड़ी ज़मीन पर पपीते की फसल ना करें क्योंकि इस जगह पर पेड़ो की जड़ें ठहरे हुवे पानी से सड़ जाती है और धीरे धीरे पूरा पेड़ ही ख़राब हो जाता है। इसके-लिए पपीते की फसल के लिए रेत मिश्रित पोलटा मिट्टी उपयुक्त है। जहाँ पानी ठहरता हो वो ज़मीन पपीते की फसल के लिए सही नहीं होती है।